नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा सरप्राइज मिला है। सेमीफाइनल से पहले मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
नए ट्रैक पर खेला जाएगा मुकाबला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल का ट्रैक बिल्कुल नया होगा। जब रोहित शर्मा ने कहा था, ष्हमें नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच पर खेला जाएगा।ष् भारत ने दुबई में अब तक 3 मैच खेले हैं। अब तक यहां खेले गए तीन मैचों के लिए तीन अलग-अलग पिचों का उपयोग किया गया है। भारत बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच अलग-अलग पिच पर खेले गए थे। अब मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिए तैयार किया गया विकेट नया होगा जिसका पहले उपयोग नहीं किया गया है।
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के विकेट अमीरात क्रिकेट बोर्ड (म्ब्ठ) तैयार करता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की देखरेख में आयोजन स्थल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (क्प्ब्ै) के कंट्रोल में है। यहां की सरफेस के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी हैं। डीआईसीएस और आईसीसी अकादमी दोनों में ऑस्ट्रेलियाई पिच क्यूरेटर हैं।
घर पर नहीं खेल रही भारतीय टीम
एक नैरेटिव है कि चौंपियंस ट्रॉफी में एक ही वेन्यू पर खेलने से भारत को फायदा हुआ है। भारतीय कप्तान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ष्यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। इसलिए हम यहां इतने सारे मैच नहीं खेलते हैं। यह हमारे लिए भी नया है।ष् रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ष्विकेट देखने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय टीम को छुट्टी थी।ष् क्प्ब्ै की पिचें ज्यादातर धीमी और सूखी हैं और स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही है। सेमीफाइनल का विकेट बहुत ज्यादा अलग होने की संभावना नहीं है।
सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मुंबई के क्रिकेटर का हुआ निधन
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।