नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सात दिन पूरे हो चुके हैं। छावा के सामने फिल्म का प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल जरूर रहा है, लेकिन सातवें दिन की कमाई आपको भी हैरान कर सकती है।
14 मार्च को होली के मौके पर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म को छुट्टी का कोई बड़ा फायदा नहीं मिल पाया। इसके बाद आगामी दिनों में कलेक्शन में बढ़ोतरी जरूर हुई। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें आईएफएस अधिकारी जे.पी सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने तात्कालिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से पाकिस्तान से एक लड़की को भारत लाने की कोशिश की थी। फिल्म में जॉन अब्राहम ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। बता दें कि बतौर अभिनेता उनके काम को सराहना भी मिली है।
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शिवम नायर के निर्देशन में बनी द डिप्लोमैट को काफी ज्यादा सफलता अभी तक मिलती नजर नहीं आई है। भारत-पाकिस्तान रिश्तों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म ने पहले वीकेंड अच्छा कलेक्शन किया। इसके बाद कमाई के आंकड़े में गिरावट जरूर देखी गई। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 4 करोड़ रही। फिर आगामी दो दिनों में भी कलेक्शन बढ़ा। हालांकि, इसके बाद सोमवार को भारी गिरवाट दर्ज की गई।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छठ दिन मूवी ने 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, 7वें दिन (ज्ीम क्पचसवउंज ब्वससमबजपवद क्ंल 7) खबर लिखे जाने तक मूवी ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि इन आंकड़ों में फेरबदल होना संभावित है। ऐसे में कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 19.10 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में कमाई का ग्राफ किस रफ्तार से ऊपर की ओर जाता है।
छावा की कमाई का पड़ा असर
लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना चुकी है। इस बीच डिप्लोमैट रिलीज हुई, जिसे छावा से कड़ी टक्कर मिली। कहा जा सकता है कि विक्की कौशल की फिल्म के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा। अगर कमाई में बढ़ोतरी का दौर होता है, तो शायद फिल्म फ्लॉप होने के टैग से खुद को बचा पाएगी।