Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट में खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, ‘क्रिकेट के भगवान’ भी तारीफ करते नहीं थके

sv news

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों को एक से एक बढ़कर कैच लपकते हुए महफिल लूटते हुए देखा जाता है। हाल ही में खेली गई चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फील्डिंग से हर किसी का दिल जीता। उन्होंने मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली और शुभमन गिल का कमाल का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया और उसके बाद उनकी तुलना जोंटी रोड्स से की जाने लगी।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अब एक ऐसा कैच देखने को मिला, जिसे देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलक भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

दरअसल, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ॅडब्ल्यूएसीए में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर विक्टोरिया ने 34 रन से जीत हासिल की। इस जीत में कैंपबेल केलावे का अहम हाथ रहा, जिन्होंने डीप बैटवर्ड स्क्वायर पर एक हाथ से डाइव लहाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाज कैमरून गैनन का जो कैच लपका। ये कैच विल सदरलैंड की गेंद पर पकड़ा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।  

सदरलैंड ने शॉर्ट गेंद डाली और इस पर गैनन ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर पुल शॉट लगाया। बाउंड्री के पास खड़े केलावे अपने गेंद को समझने में थोड़े गलत साबित हुए, जिससे लग रहा था कि ये कैच छूट जाएगा, लेकिन उन्होंने बिना किसी देरी के ही अपनी शानदार फिटनेस का नमूना पेश किया और आगे की ओर बढ़कर हवा में छलांग लगाई।

फिर अपने दाहिने हाथ को आगे बढ़ाकर उन्होंने एक करिश्माई कैच को लपक लिया। उनका एक हाथ से शानदार कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैंपबेल के कैच ने बैटर के भी होश उड़ा दिए। हर कोई उनका कैच देखकर दंग रह गया।

इतना ही नहीं, भारत के महान सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने एक्स पर इस कैच का वीडियो शेयर किया। सचिन ने कैप्शन में लिखा, क्या ये स्पाइडरमैन या सुपरमैन के लिए ऑडिशन था? सच में एक अविश्वसनीय था। एक दम बेहतरीन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad