Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

18वें सीजन के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, बीसीसीआई ने दिया पूरा अपडेट

sv news


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मुकाबले में रविवार, 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाना था। अब इस मुकाबले को री-शेड्यूल कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। आईपीएल के ऑफिशियल एक्‍स अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई।

6 अप्रैल को कोलकाता में होना था मैच

आईपीएल की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ठब्ब्प्) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 19 के री-शेड्यूल की घोषणा की है। यह मैच रविवार, 6 अप्रैल को ईडन गार्डन कोलकाता में होने वाला था।

सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला

यह निर्णय कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से त्योहारों के कारण शहरभर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के संबंध में किए गए अनुरोध के बाद लिया गया है। अधिकारियों ने सिफारिश की है कि खेल को मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3रू30 बजे कराया जाए। इस अनुरोध को मान लिया गया है। ऐसे में अब ज्ञज्ञत् अे स्ैळ मैच 8 अप्रैल को दोपहर 3रू30 बजे होगा। बाकि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब 6 नहीं 8 अप्रैल को डबल हेडर मैच

6 अप्रैल को पहले डबल हेडर मुकाबला होना था। दिन में कोलकाता का सामना लखनऊ से होना था। वहीं शाम को 7रू30 बजे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्‍कर होनी है। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। अब 8 अप्रैल को डबल हेड मैच खेला जाएगा। दिन में कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्‍कर होगी। वहीं शाम को पंजाब किंग्‍स का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad