Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कोहली का ‘विराट’ कीर्तिमान, शिखर धवन का तोड़ा रिकॉर्ड; लिखा नया इतिहास

sv news


 नई दिल्ली। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अपने दूसरे ही मैच में कुछ रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने शिखर धवन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। विराट आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में यह काम किया है।

गौरतलब हो कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभी तक शिखर धवन हुआ करते थे। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 34 मैच खेलकर 1054 रन बनाए थे। इस दौरान शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। उनका इस टीम के खिलाफ औसत 44 के करीब का है। शिखर ने 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं।

विराट कोहली ने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में उन्होंने सीएसके ​खिलाफ अब तक 34 मैच खेलकर 1084 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अभी तक सीएसके के खिलाफ शतक तो नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उन्होंने नाबाद 90 रन की पारी जरूर खेली है। उनके नाम इस टीम के खिलाफ 9 अर्धशतक हैं।

दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल

उन्होंने 37.37 के औसत और 125.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में अगर तीसरे नंबर की बात की जाए तो वहां पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 35 मैच खेलकर 896 रन बनाए हैं। अगर उनका बल्ला ठीक से चला तो वे भी एक हजार रन तो पूरे कर ही सकते हैं। चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम दर्ज है। कार्तिक ने सीएसके के खिलाफ 33 मैच में 727 रन बनाए हैं।

विराट कोहली- 1084

शिखर धवन- 1057

रोहित शर्मा- 896

दिनेश कार्तिक- 724

डेविड वॉर्नर- 696

17 साल का इंतजार

गौरतलब हो कि चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जा रहा है। आरसीबी की टीम पिछले 17 साल से चेपॉक में सीएसके के खिलाफ कोई मैच नहीं जीती है। साल 2008 में ज​ब पहली बार आईपीएल खेला गया था, तब आरसीबी ने सीएसके को चेन्नई में हराया था। इसके बाद से जीत का इंतजार ही किया जा रहा है। देखना होगा कि क्या ये इंतजार आज खत्म होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad