मिर्जापुर (राजेश सिंह)। चैत्र नवरात्रि मेले में विंध्यधाम में भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन योजना लागू की है। यह व्यवस्था 29 मार्च शनिवार से नवरात्रि मेले के समाप्ति होने तक प्रभावी रहेगी। वाहनों की संख्या को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश और मार्ग में बदलाव किया गया है, ताकि जाम की समस्या न हो और कोई दुर्घटना न घट सके।
जानें रुट डायवर्जन
1. दिनांक 29.03.2024 को प्रातः 06.00 बजे से भारी वाहनो का आवागमन मीरजापुर शहर क्षेत्र में प्रतिबन्धित रहेगा अर्थात् नो-एन्ट्री लागू रहेगी तथा दिनांक 30/31.03.2025 व दिनांक 1/2/3.04.2025 श्रद्धालुओं संख्या देखते हुए नो-एन्ट्री खोली जायेगी । दिनांक 05.04.2025 को सप्तमी , दिनांक 06.04.2025 को अष्टमी तथा 07.04.2025 को रामनवमी के उपलक्ष्य में मेला क्षेत्र में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के सम्भावना को देखते हुए दिनांक 04.04.2025 व 05.04.2025 तथा 06.04.2025 रात्रि को भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नही दी जायेगी।
2. प्रयागराज की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा थाना विन्ध्याचल से विजयपुर होते हुए वाया लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से ये वाहन समोगरा ,बरकछा से शहर की तरफ नियमानुसार प्रवेश कर सकेगें।
3. नटवा तिराहा चौकी नटवा थाना को0कटरा से विन्ध्यांचल की तरफ किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इन सभी वाहनो को नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा होते हुवे वाया लालगंज, विजयपुर, गैपुरा चौराहा होते हुए प्रयागराज कि तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. पेट्रोलियम व गैस वाहनो को नटवा तिराहा व गैपुरा चौराहा के बीच आवागमन की अनुमति होगी।
5. चील्ह तिराहे से वाया शास्त्री ब्रिज वाया नटवा तिराहा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहन जिन्हे मीरजापुर शहर में ही आना है, को ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य भारी वाहनो को गोपीगंज व औराई की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। । थाना प्रभारी चील्ह डायवर्जन सुनिश्चित करेंगे।
6. समोगरा बाईपास चौकी करनपुर थाना को0 देहात से वाया बथुआ तिराहा होते शहर मीरजापुर की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य वाहनो को लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। ऐसे भारी वाहन शहर मीरजापुर में ही आना है उन्हे रामटेक चौराहा बरकछा से 22.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक चेकिंग करके आवागमन की अनुमति प्रदान की जायेगी प्रभारी निरीक्षक को0 देहात डायवर्जन सुनिश्चित करेगें।
7. रामटेक चौराहा चौकी बरकछा थाना को0 देहात से वाया मुहकोचवां होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ केवल खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा। ऐस भारी वाहन जिन्हे मीरजापुर शहर में ही आना है को रात्रि 22.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक चेकिंग के उपरान्त आवागमन की अनुमति प्रदान की जायेगी अन्य सभी वाहनो को चुनार लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक को0 देहात डायवर्जन सुनिश्चित करेगें।
8. शहर की तरफ नो-एन्ट्री में छूट के दौरान केवल प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त एवं खाद्य सम्बन्धी व्यापारिक मालवाहक वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा। बालू ,गिट्टी, मोरंग, लोहा, आदि के वाहनो को लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
9. प्रयागराज की तरफ से वाया नैनी, मेजा, माण्डा, जिगना होते हुए विन्ध्याचंल की तरफ की आने वाले दर्शनार्थियों की बसों को अष्टभुजा बस पार्किंग मे पार्क किया जायेगा व हल्के चार पहिया वाहनो को पुराने वीआईपी मार्ग पर स्थिति पार्किंग/अमरावती से रेहड़ा पर बनी वाहन पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
10. सोनभद्र व मध्य प्रदेश से वाया बथुआ तिराहा,नटवा तिराहा होते हुए विन्ध्याचंल की तरफ आने वाले दर्शनार्थियों की बसो को अमरावती बस पार्किंग व हरिश्चन्द्र बस पार्किंग घमहापुर मे पार्क कराया जायेगा व हल्के चार पहिया वाहनो को पुराने वीआईपी मार्ग पर स्थिति पार्किंग/अमरावती से रेहड़ा पर बनी वाहन पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
11. बिहार, वाराणसी, जौनपुर, भदोही से वाया औराई/गोपीगंज, चील्ह, शास्त्री ब्रीज, जान्हवी तिराहा, होते हुवे विन्ध्याचंल की तरफ आने वाले दर्शनार्थियों को वाराणसी/जौनपुर बस स्टैण्ड पर पार्क कराया जायेगा। व हल्के चार पहिया वाहनो को बरतर तिराहा पर स्थित विभिन्न पार्किंगों मे पार्क कराया जायेगा।
12. बरतर तिराहा के पास स्थित पार्किंग भर जाने पर दूधनाथ तिराहा से बैरियर गिरा कर वाहनों को क्रमशः अमरावती चौराहा/पुरानी रोड पर स्थित पार्किंग मे डायवर्ट किया जायेगा।
13. रेहड़ा के पास स्थित पार्किंग भर जाने के बाद अमरावती चौराहा से बैरियर गिरा कर क्रमशः पुरानी वीआईपी व दूधनाथ तिराहा से बरतर तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
14. पुरानी वीआईपी रोड पर स्थित पार्किंग भर जाने पर पटेंगरा नाला तिराहा हाइवे से बैरियर गिराकर सभी वाहनो को अमरावती ति0 /दूधनाथ तिराहा होते हुवे बरतर तिराहा होते हुवे डायवर्ट किया जायेगा।
15. सभी पार्किग के भर जाने पर कंटीजेंसी पार्किंग दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ व पटेगरा नाला तिराहा हाइवे के पास वाहनो को पार्क कराया जायेगा।
16. किसी आपातकालीन स्थित मे उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने पर मेले में वाहनो को प्रवेश से रोकने के लिये अष्टभुजा बस पार्किंग बैरियर, ओझला पुल बैरियर, जान्हवी तिराहा बैरियर से मेले की तरफ आने वाले सभी वाहनो को पार्क/डायवर्ट किया जायेगा।
17. किसी भी दशा मे रोड पर वाहनो को खडा नही होने दिया जायेगा। इस व्यवस्था के संचालन हेतु तीन मोबाईल पार्टी व 04 क्रेनो की मदद से रोड पर खडे होने वाले वाहनो पर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।
18. मेले मे यातायात व्यवस्था संचालन हेतु अमरावती चौराहे पर अस्थाई यातायात नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा।
19. इस डायवर्जन से सभी प्रकार से इमजेंसी वाहन यात्री बसे, स्कूल बसे, पेट्रोलियम वाहन, एम्बूलेंस आदि मुक्त रहेंगे। विशेष परिस्थिति मे उच्चाधिकारियों की अनुमति के पश्चात ही वाहनों को मेले क्षेत्र मे प्रवेश किया जायेगा।