Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना नैनी पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों 1.मोहम्मद अहसन पुत्र स्व0 इब्राहिम खान निवासी ग्राम कोलउन थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर 2.मो0 कैफ पुत्र जमील अहमद निवासी मन्नापुर पोस्ट साहूपुरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली 3.मन्नान खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम पगिया पोस्ट खैरही थाना करमा जनपद सोनभद्र को मंगलवार  को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन नैनी के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 01 क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद वाहन 14 पहिया टाटा ट्रक बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से गाँजा खरीदने एवं पहुँचाने का काम काफी समय से कर रहे हैं । हम लोग यह गांजा महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से लादकर लाते है, जिसे सुरक्षित नैनी प्रयागराज पहुंचाने पर हम तीनों लोगों को इनाम के रूप में विजय निवासी मऊआइमा जनपद प्रयागराज 15-15 हजार रुपये देते थे । माल की सप्लायी होने पर हम तीनों लोगो को विजय के द्वारा जो मुनाफा प्राप्त होता था, आपस में हम लोग बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते है। हम तीनों लोग करीब 05 वर्षों से विजय के साथ मिलकर यह गांजे का काम कर रहे हैं। 

थाना नैनी पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.मोहम्मद अहसन पुत्र स्व0 इब्राहिम खान निवासी ग्राम कोलउन थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर 2.मो0 कैफ पुत्र जमील अहमद निवासी मन्नापुर पोस्ट साहूपुरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली 3.मन्नान खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम पगिया पोस्ट खैरही थाना करमा जनपद सोनभद्र को मंगलवार को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन नैनी के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 01 क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद वाहन 14 पहिया टाटा ट्रक रजि0 सं0- न्च्67ज्9655 बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से गाँजा खरीदने एवं पहुँचाने का काम काफी समय से कर रहे हैं । हम लोग यह गांजा महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से लादकर लाते है, जिसे सुरक्षित नैनी प्रयागराज पहुंचाने पर हम तीनों लोगों को इनाम के रूप में विजय निवासी मऊआइमा जनपद प्रयागराज 15-15 हजार रुपये देते थे । माल की सप्लायी होने पर हम तीनों लोगो को विजय के द्वारा जो मुनाफा प्राप्त होता था, आपस में हम लोग बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते है। हम तीनों लोग करीब 05 वर्षों से विजय के साथ मिलकर यह गांजे का काम कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad