Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विराट कोहली ने फैंस को दी खुशखबरी, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया कुछ ऐसा जवाब

sv news

 नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया। फाइनल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं निर्णायक मैच के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा विराट कोहली संन्‍यास का एलान ना कर दें। जीत के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने आए कप्‍तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह अभी संन्‍यास नहीं ले रहे हैं। अब विराट कोहली ने भी अपने संन्‍यास पर बात की है।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि वह खेल का आनंद ले रहे हैं और उनके अंदर श्प्रतिस्पर्धी भावनाश् पूरी तरह से बरकरार है। कोहली ने दुबई में हाल में भारत की चौंपियंस ट्राफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया।

कोहली ने श्आरसीबी इनोवेशन लैबश् में एक बातचीत सत्र के दौरान कहा, श्घबराइए नहीं। मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं। अभी तक सब कुछ ठीक है। मुझे अब भी खेलना पसंद है।श् कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है। और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा। जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं। कोहली ने कहा कि श्प्रतिस्पर्धी भावनाश् के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा, श्आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है। इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई। कोहली ने कहा, उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है, लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो। लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी।

उन्होंने कहा, शायद एक और महीना। शायद छह और महीने। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है। अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad