Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मां होंगे भारतीय टीम के कप्‍तान? जानें बीसीसीआई, सिलेक्‍टर्स और कोच की क्‍या है राय

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा की चमक बढ़ा दी है और अगर वह टेस्ट कप्तान बरकरार रहें और इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर जाएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी, लेकिन अभी तक इसमें बीसीसीआई, चयनकर्ता और मुख्य कोच एकमत नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।

लीड्स में होगा पहला टेस्‍ट

रोहित पर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था और उन्होंने चौंपियंस ट्रॉफी खिताब टीम को दिलवाकर खुद को राहत दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय चयन समिति चुनौतीपूर्ण टेस्ट प्रारूप पर फैसला लेते समय वनडे प्रारूप में सफलता पर विचार करेगी। टीम को पिछले विश्व टेस्ट चौंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में छह शिकस्त मिली थीं। भारत के लिए नया चक्र इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा जहां पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा।

सिडनी टेस्‍ट में नहीं की थी कप्‍तानी

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि तकनीकी रूप से रोहित टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने सिडनी में खराब फार्म के कारण आखिरी टेस्ट से खुद को स्वेच्छा से बाहर रखा था। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है। अभी रोहित ने ये नहीं बताया है कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं या नहीं। वहीं एक सूत्र ने कहा कि भले ही ये खबरें आ रही हों कि बीसीसीआई रोहित को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनाए रखना चाहते हों लेकिन अभी पांचों चयनकर्ता, मुख्य कोच और बीसीसीआई एकमत नहीं हैं। इनमें से कई लोग नए कप्तान के साथ इंग्लैंड जाने की राय रखते हैं।

चयन समिति को मिली छुट्टी

चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है। कुछ समय बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए खाका तैयार किया जाएगा। हालांकि इसमें कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जब भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से और आस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारे तो सबसे ज्यादा आलोचना मुख्य कोच की ही गई थी। ऐसे में अगर लाल गेंद में खराब फार्म में चल रहे रोहित इंग्लैंड जाते हैं और भारतीय टीम वहां पर फिर हारती है तो क्या गंभीर फिर से आलोचना का शिकार होना चाहेंगे?

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्‍टः 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्‍टः 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्‍टः 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्‍टः 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्‍टः 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad