नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए। कोहली अगर 100 का आंकड़ा छू लेते तो ये इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक होता। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था। ये कोहली का 52वां वनडे शतक।
इसी के साथ कोहली ने आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने स्थिति को समझते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने चौके-छक्कों की जगह सिंगल लेने पर ज्यादा ध्यान दिया।
भारत को जीत के लिए 265 रन चाहिए थे। शुभमन गिल और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में भारत को चाहिए थी अपने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी और चेज मास्टर ने टीम के फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने विकेट पर पैर जमाए और सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए शतक जमाया। उन्होंने चौके-छक्कों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और सिंगल लेने पर फोकस किया।
कोहली ने 53 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां से कोहली पर जिम्मेदारी और बढ़ गई थी क्योंकि श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वह आसानी से शतक की तरफ जा रहे थे, लेकिन जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए। कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके मारे और 84 रन बनाए।
कोहली ने किया बड़ा काम
इस पारी के दौरान कोहली ने नंबर-3 पर खेलते हुए वनडे में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने ये काम किया है। वहीं कोहली आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली ने 53 पारियों में 24 बार ये काम किया है और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने 58 पारियों में 23 बार ये काम किया था।