प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर जोन में चार उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिससे तीन पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल गए। गंगानगर जोन फाफामऊ में तैनात उपनिरीक्षक प्रीत कुमार पाण्डेय को सैदाबाद पुलिस चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा थाना नवाबगंज को पुलिस चौकी प्रभारी सिकंदरा थाना बहरिया, उपनिरीक्षक विपिन यादव थाना फाफामऊ को पुलिस चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सराय इनायत, उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद प्रजापति को पुलिस चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सराय इनायत को थाना होलागढ़ स्थानांतरित किया गया। पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने को लेकर उक्त स्थानांतरण पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने शुक्रवार को देर शाम किया है।