नई दिल्ली। पांच आईपीएल खिताब और 10 फाइनल खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। इस मैच में चेन्नई को 8 विकेट से शिकस्त मिली।
इस एक हार ने चेन्नई का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उसे आईपीएल के एक सीजन में पहली बार लगातार पांच मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। यही नहीं अपने गढ़ यानी चेपॉक में सीएसके को पहली बार लगातार तीन मैच गंवा पड़ा।
धोनी भी नहीं बदल सके किस्मत
18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पहले मैच के अलावा सीएसके को हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए। बाकी के बचे हुए मैच के लिए एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया। छठे मैच में फैंस को लगा कि टीम की सूरत में बदलाव होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शर्मसार हुई चेन्नई की टीम
केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। टीम के मात्र चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके, जिसमें से दो ने 20 या उससे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद केकेआर ने चेन्नई को गेंदों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार थमाई। केकेआर ने 59 गेंद शेष रहते मैच खत्म कर दिया।
सीएसके के नाम दर्ज हुए अनचाहे रिकॉर्ड
पहली बार एक सीजन में लगातार पांच हार
पहली बार चेपॉक में लगातार तीन हार
चेपॉक पर बनाया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर
गेंदों लिहाज से सीएसके को मिली सबसे बड़ी हार
प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर
बता दें कि इन पांच लगातार हारों के चलते सीएसके प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गई है। यहां से चेन्नई का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, टीम यहां से भी वापसी कर सकती है, लेकिन उसे बाकी बचे सभी मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी। ये हो पाएगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।