नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 8 विकेट से शिकस्त दे दी। मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस शानदार जीत से पर्दा उठाया। रहाणे ने बताया कि कैसे वह चेन्नई का किला फतेह करने में कामयाब हुए। साथ ही गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
दरअसल, इसकी शुरुआत टॉस के समय ही हो गई, जब रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुनी। सुनील नरेन और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 20 ओवर में मात्र 103 रन ही बना सके। इसके बाद नरेन और डी कॉक ने टीम को तेज शुरुआत दी। नरेन ने 44 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम को आसान जीत दर्ज करने में मदद मिली।
गेम प्लान का नहीं किया खुलासा
जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कह, मैंने यहां पिछले कुछ साल खेला है, मोईन खेल चुके हैं और डीजे (ब्रावो) को भी यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था। हम रणनीति के साथ उतरे थे। अभी टूर्नामेंट लंबा है इसलिए अधिक नहीं बता सकता। हमें नहीं लगा था कि विकेट पर गेंद इतना रुक कर आएगा, लेकिन मैं अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहूंगा। छह ओवर के बाद हमने तय किया कि जितना जल्दी हो सके इस मैच को समाप्त किया जाए।
इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
गौरतलब हो कि चेन्नई ने केकेआर को 104 रन का लक्ष्य दिया था जिसे 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर ने 59 गेंद शेष रहते मैच जीतकर चेन्नई को गेंदों के लिहाज से उसे सबसे बड़ी हार थमाई। यही नहीं आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है जब चेन्नई घर पर लगातार तीन मैच हारी है, जबकि यह भी पहली बार हुआ है जब चेन्नई लगातार पांच मैच हारी है।