नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। 18वे सीजन का यह 26वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले हैं और 3 पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर 5 मैच खेलने वाली गुजरात ने पिछले पिछले 4 मैच लगातार जीते हैं। ऐसे में अब ऋषभ पंत और शुभमन गिल जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि दोनों टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
गुजरात का टॉप ऑर्डर फॉर्म में
गुजरात के टॉप 4 बल्लेबाज साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। इतना ही नहीं स्ैळ के मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन में बेहतरीन लगय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने के बाद भी बल्ले से फीके रहे हैं। अब तक खेले गए पांच मैचों में पंत केवल 0, 15, 2 और 2 रन ही बना पाए हैं। वह शनिवार को घरेलू फैंस के सामने बड़ी पारी खेलकर गुजरात का विजयी रथ रोकना चाहेंगे।
लखनऊ 18वें सीजन का तीसरा मैच अपने घर पर खेलने जा रही है। ऐसे में पिछले 2 मैच जीतकर आ रही पंत की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है। इकाना स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस पर 12 रन से जीत हासिल की। इस जीत का श्रेय दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को जाता है।
ये तीनों लखनऊ के लिए इन फॉर्म गुजरात के अटैक के खिलाफ भी अहम खिलाड़ी होंगे। बल्लेबाजी में घरेलू टीम को उम्मीद होगी कि पूरन और मार्श अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखें और शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन करें। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ में पूरन सबसे आगे हैं, जबकि मार्श ने अब तक खेले गए पांच मैचों में चार फिफ्टी लगाई हैं।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।
इम्पैक्ट प्लेयरः अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव।
गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की कोशिश आज विजयी पंच लगाने पर होगी। प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद गुजरात ने सभी डिपार्टमेंट में अपनी छाप छोड़ी है। साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड रन बना रहे हैं, वहीं मोहम्मद सिराज, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। शनिवार को यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वॉशिंगटन सुंदर गुजरात की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने इस सीजन में अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के लिए केवल एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने 49 रन बनाए हैं।
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयरः अरशद खान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया।