प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को प्रवीण पटेल, सांसद फूलपूर, प्रयागराज की अध्यक्षता व डॉ बिनोद कुमार विंद, सांसद भदोही की सह-अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में गणेश केसरवानी महापौर विधायकों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारी सहित उच्चाधिकारियो भी उपस्थित रहे।
विधायकों द्वारा सड़कों के निर्माण की जाँच,खराब ट्रांसफार्मर समय पर न बदले जाने व सीएचसी और पीएचसी पर डाक्टरो की अनुपस्थिति पर शिकायत की की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त शिकायतों का निस्तारण कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। अध्यक्ष द्वारा बुजुर्गो को आयुष्यान कार्ड बनाकर योजना से लाभावित करने के निर्देश दिये गये ।