प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर नैनी क्षेत्र के शंकरढाल पर मदिरा की दुकान खोलने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया सूचना पर नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को समझ कर शांत करय। वही थाने तक विरोध किया गया। लोगों का आरोप है कि शराब कि दुकान का लाइसेंस स्वदेशी कॉटन मिल का है।
विरोध करने वालों में संगम मॉडर्न स्कूल प्रबंधक शशि शर्मा लालू, पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, ननकू पांडे, पप्पू शर्मा, दीपांशु शर्मा, पंकज मिश्रा, अनिल केसरवानी, महेंद्र केसरवानी बबलू नागिन, कृष्णा केसरवानी, राजीव वर्मा गुडविल, धर्मराज पटेल, सुनील शर्मा, पिंटू जैन व पूरा मोहल्ला और क्षेत्र के व्यापारी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।