मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (होण्डा सिटी कार) के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी अहरौरा अजय सेठ ने रविवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर होण्डा सिटी कार में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता वीरेन्द्र शुक्ला पुत्र स्व0 रामानन्द शुक्ला निवासी ग्राम खनिकला जहानपुर थाना पाली जनपद हरदोई व विनय शुक्ला पुत्र स्व0 प्राणनाथ शुक्ला दिलेरगंज थाना शाहाबाद जनपद हरदोई बताया गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त होण्डा सिटी वाहन की तलाशी ली गयी तो कार में छिपाकर रखा हुआ कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से होण्डा सिटी वाहन में छिपाकर गांजा लादकर गाजियाबाद ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का हमें तीन लाख रूपये प्राप्त होते है। प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।