करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। विधायक पीयूष रंजन निषाद बुद्धवार देर रात निरीक्षण करने निकले और वीरपुर मार्ग पहुँच गए, वीररपुर कचरी सम्पर्क मार्ग का मरम्मत कार्य हो रहा है जहां मरम्मत काम में कमियां देख फटकार लगाई।
करछना क्षेत्र से विधायक पीयूष रंजन निषाद अपने कार्यशैली के लिए अलग पहचान रखते हैं।वह लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सजग रहते हैं।और समय-समय पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हैं। और लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार भी लगते हैं।इसी कड़ी में विधायक पीयूष रंजन निषाद बुद्धवार देर रात निरीक्षण करने निकले। करीब आधे घंटे तक उन्होंने वीरपुर कचरी मार्ग के मरम्मत कार्य को देखा । जहां कमियां दिखीं,जिसका वीडियो बना कर खुद विधायक ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया और अधिकारियो को फटकार लगाई।गौरतलब है कि करछना के वीरपुर में 3.50 किलोमीटर वीरपुर कचरी सम्पर्क मार्ग का मरम्मत कार्य 49.12 लाख रूपये से हो रहा है। सड़क के मरम्मत कार्य में अनियमितता बरती जा रही। जिसमें मानक के रूप में सड़क का मरम्मत नहीं हो रहा है। जिसको लेकर विधायक ने जिम्मेदारो को फटकार भी लगाई। विधायक ने कहा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। विधायक के इस कार्य का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी है।