रुट डायवर्सन के बाद भी मेजारोड में लगा भीषड़ जाम
घंटों जाम में फंसे वाहन, राहगीर होते रहे हलकान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की अलसुबह दो ट्रकों में भीड़ंत हो गई। जिससे प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। जाम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने रुट डायवर्सन कर दिया। जिससे मिर्जापुर की तरफ से आ रहे वाहनों को सिरसा मार्ग पर घूमा दिया गया और अंडरब्रिज पुलिया से होकर सोरांव गांव से वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया। इसी दौरान सिरसा मार्ग पर अंडरब्रिज पुलिया के पास भीषण जाम लग गया। घंटों जाम में फंसकर राहगीर हलकान होते रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन द्वारा क्रेन मंगवाकर दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर से हटवाने का काम किया जा रहा था। दुर्घटना के बाद सुबह से ही सिरसा मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है। स्थानीय पुलिस जाम छुड़वाने व यातायात व्यवस्था बहाल करने में जुटी हुई है। सिरसा मार्ग पर अंडरब्रिज के पास से लेकर सोरांव गांव मोड़ तक जाम की स्थिति है।