Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी डबल मर्डर मामले में लंगड़ा है कातिल इलेक्ट्रीशियन!, हत्या के बाद ले गया लाखों के गहने

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी की एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआईओ) कंपनी से सेवानिवृत्त प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 
जांच में पता चला है कि हत्या के एक दिन पहले यानी रविवार शाम सात बजे भी आरोपी इलेक्ट्रीशियन घर में कूलर बनाने के लिए घुसा था। यही नहीं, हत्या के बाद इलेक्ट्रीशियन लॉकर में रखे लाखों रुपये के गहने भी अपने साथ ले गया। साथ ही दंपती के दोनों मोबाइल को भी उठा ले गया। 
पुलिस जब इन इन दोनों नंबर को खंगाला तो पता चला कि छिवकी रेलवे स्टेशन और कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के पास इनकी लोकेशन मिली। पुलिस की दो टीम मंगलवार को इन जगहों पर मोबाइल को खंगालती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शक है कि आरोपी मोबाइल को बंद कर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया है। वहीं, एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। इसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। 
बताया जा रहा है कि बुधवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। बता दें कि अवंतिका कॉलोनी एलआईजी 16 में रहने वाले अरुण कुमार श्रीवास्तव (65) टीसीआई में प्रबंधक पद से सेवानिवृत हुए थे। वह पत्नी मीना (60) के साथ रहते थे। बड़ा बेटा मनीष मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है। तीन बेटियां है, जो बाहर रहती हैं। 
सोमवार को पति-पत्नी अकेले ही घर में थे। दोपहर में घर में दंपती की हत्या हुई और सबूत मिटाने की कोशिश की गई। घर में पहुंचे युवक ने दंपती की हत्या कर दी थी और कमरे से कीमती सामान गायब करते हुए हत्या के सबूत मिटाने का प्रयास किया था।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जो युवक गेट से निकल रहा है, वह थोड़ा लंगड़ा रहा है। पुलिस मान रही है कि हो सकता है कि वह एक्टिंग कर रहा हो या फिर उसे चोट लगी हो। या फिर वह थोड़ा दिव्यांग हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad