मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भटौती में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को लाठी-डंडों व लात घूसों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि मेजा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी विष्णु सिंह पुत्र श्याम शंकर सिंह ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम वह क्षेत्र के भटौती चौराहे पर सब्जी लेने गया था आरोप है कि वह जैसे ही सब्जी लेकर लौटा तो पहले से घात लगाए बैठे भटौती (डांडी) के चार-पांच लोग उसे लाठी-डंडों व लात घूसों से मारने पीटने लगे। जिससे उसे काफी चोटें आई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।