सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के जगतपुर बैरगिया नले के पास एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि गुरुवार सायं साढ़े चार बजे के करीब जगतपुर व सैदाबाद के मध्य बैरगिया नाले के पास अज्ञात महिला की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का कोई शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया। महिला की शिनाख्त में सैदाबाद क्षेत्र की सहपाठी मित्र मंडली प्रयागराज की टीम लगी हुई है जिसमे जानकारी मिलने तक महिला का कोई भी पहचान नहीं मिला है।
सहपाठी मित्र मंडली ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी तक महिला की कोई पहचान नहीं मिल पाया है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मित्र मंडली ने बताया कि शव को अगली कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।