Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अंतिम सांस तक करता रहुंगा समाजसेवा: राजू भैया

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भाजपा नेता, जनसेवक डीजीएस परिवार के इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया का 40वां जन्म दिन समर्थकों द्वारा शनिवार को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने राजू भैया को अंगवस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर जन्म दिन की बधाई दिया। 

क्षेत्र के चर्चित जनसेवक कुंवरपट्टी गांव निवासी (सोना भवन) समाजसेवक-भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल राजू भैया ने शनिवार को मां शीतला का आशीर्वाद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में अधीक्षक ओमप्रकाश के साथ गरीब मरीजों के बीच फल, पानी बिस्किट वितरित कर बड़े सादगी से 40वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि मैं अपने अंतिम सांस तक 'नर सेवा नारायण सेवा' की तरह समाजसेवा करता रहुंगा। मेरा जीवन और मेरी हर सांस जनसेवा के लिए समर्पित है।

डीजीएस ग्रुप के व्यवस्था प्रमुख राजू भैया शनिवार को जीवन के चार दशक पूरे कर लिए हैं। उन्होने कहा कि माता पिता के आशीर्वाद रूपी शिक्षा व संस्कार ही हमारी असली पूंजी है। उनके द्वारा समाज में किए गए पुनीत कार्यों ने हमें समाज सेवा के रास्ते पर बढ़ने की प्रेरणा देती है। उनके पुण्य व आशीर्वाद को सहेजकर मैं जनसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ता गया। सेवा को ही हमने अपना धर्म व कर्म माना समाजसेवा पथ पर चलता गया और कारवां बढ़ता गया। राजू भैया ने कहा कि भाईयों के सहयोग और समाज के श्रेष्ठजनों के आशीर्वाद से मैं शोषितों, वंचितों, गरीबों और असहाय लोगों के सुख दुख में शरीक होता रहा। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद ही हमारे लिए अमूल्य तोहफा

श्री शुक्ल ने कहा हम जाति धर्म से परे हैं। इंसानियत के नाते गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीब बहनों की शादी, ठंड से बचने के लिए कम्बल, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति वर्ष 51 हजार पौधरोपण और सनातन की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष भव्य व दिव्य मां शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन हमारे जनसेवा अभियान के हिस्सा रहे हैं। मेजा की माटी में जन्म लिया हूँ। यह हमारी जन्म व कर्म भूमि है। मैं लोगो के आशीर्वाद से इसे सजाता, सवांरता रहूंगा। आप सबका प्यार ही मेरे लिए तोहफा है।

इस दौरान बधाई देने वालों में उमाशंकर तिवारी उर्फ गांधी, रामशंकर मिश्र (पिपरा), समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, अखिलेश मिश्र, विनय शुक्ल, टिंकू तिवारी, अभिषेक भरत जी शुक्ल, ओपी मिश्र, शिवम दुबे सहित सैकड़ों लोग रहे । 

मौके पर पहुंचे  तिवारी बंधु ने अपने सुर संगीत के माध्यम से उनको जन्म दिन की बधाई दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad