प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना विधानसभा क्षेत्र के डीहा और सुलमई में प्रस्तावित नए सब स्टेशन को जल्द शुरू करने व विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नए 10 नगर निगम वार्डों में रोड लाइट सड़क पानी की व्यवस्था को और क्षेत्र के विकास को लेकर करछना के विधायक पियूष रंजन निषाद ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर कहा कि इन समस्याओं को दूर कराया जाए। विधायक ने कहा कि डीहा और सुलमई में नया सब स्टेशन प्रस्तावित है। इस सब स्टेशन को जल्द से जल्द बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। जिससे लगभग 25 से 30 गांव को लाभ मिलेगा इसमें रहने वाले लगभग 50 हजार लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। यहां रहने वाले लोग किसानी से जुड़े है,और उन्हें पर्याप्त बिजली मिलने से उनकी किसानी पर इसका असर साफ देखने को मिलेगा। वही नगर निगम सीमा विस्तार के दौरान करछना विधानसभा में 10 नए वार्ड बनाए गए हैं,इन वालों में रोड लाइट सड़क पानी की पर्याप्त व्यवस्था होने से क्षेत्र का विकास होगा और आम जनमानस लाभान्वित होंगे। इसको लेकर विधायक ने संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग है। इसी के साथ क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को लेकर भी मंत्री को अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने विधायक को उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है।
विकास कार्यों को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिले करछना विधायक
शुक्रवार, मई 09, 2025
0
Tags