प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम क्षेत्र में हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य तो एक सप्ताह पहले शुरू हो चुका है। लेकिन जितने बाजार दर की भूमि मंदिर क्षेत्र में सेना ने दी हैं, उतनी ही दर की जमीन पीडीए को सेना को देनी होंगी। इसकी किमत 32 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। इसके लिए पीडीए ने मुख्य राजस्व अधिकारी से संगम क्षेत्र में सरकारी जमीनों का विवरण मांगा है।
संगम क्षेत्र में लेटे हुए हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण 36 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। पहले फेज का कार्य महाकुंभ से पहले संपन्न हो गया। दूसरे फेज में गर्भगृह, कामर्शियल ब्लाक, इंमरजेंसी गेट, इंट्री गेट आदि का कार्य कराएं जाने के लिए चार माह का समय दिया गया था। पीडीए ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया था, लेकिन सेना ने मौखिक रूप से कार्य रोकवा दिया।
पीडीए और सेना अफसरों के बीच हुई बातचीत के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 32 करोड़ मूल्य की भूमि पीडीए ने सेना को देने का भरोसा दिलाया था। पीडीए अब जमीन देने की कवायद में जुट गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा का कहना है कि सेना के साथ बातचीत में जो भी वादे किए गए हैं उसे पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है।