Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चाणक्य स्कूल छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया सफलता का परचम

 

sv news

अरसलान अंसारी स्कूल टापर एवम् अनन्या केशरी रहीं सेकेंड टापर

sv news

sv news

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सीबीएसई द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मेजा के छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अरसलान अन्सारी ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टापर होने का किर्तिमान हासिल किया है । अनन्या केशरी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर सेकेंड टापर तथा प्रिन्स यादव ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर क़ब्ज़ा जमाने में सफलता हासिल की है । इसी प्रकार से राधा पटेल , करन यादव एवम् मयंक गुप्ता ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे स्थान पर तथा 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर फ़िज़ा अंसारी ने पाँचवें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । इसी प्रकार से अथर्व मिश्र ने 85.5 प्रतिशत , श्रेयश केशरी ने 84.6 प्रतिशत , कृष्ण कान्त मिश्र ने 84.4 प्रतिशत, शिवांश सिंह ने 84.4 प्रतिशत तथा भूमि अग्रवाल ने 84.4 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है । स्कूल के अधिकतर छात्रों ने ससम्मान परीक्षा पास की है ।

स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र एवम् प्रिन्सपल एन्टोनियो कुमार सहित शिक्षकों ने उत्तम से सर्वोत्तम तक सफलता हासिल करने वाले समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है ।

स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश मिश्र ने स्कूल के छात्रों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों एवम् शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के बराबर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल परिवार क्षेत्रीय नौनिहालों को तराशने एवम् उनको सफलता के उत्कृष्ट आयामों तक पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित है । उक्त आशय की जानकारी अखिलेश मिश्र डायरेक्टर चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनुकापूरा, मेजा, प्रयागराज ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad