प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-12.05.2025 को 04 अभियुक्त 1.पीयूष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय निवासी अंदावा रसूलपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. रजनीश पांडेय उर्फ गोलू पुत्र चंद्रभूषण पांडेय निवासी ग्राम अर्जुनपट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. आयुष पांडेय पुत्र विजय पांडेय निवासी हनुमानगंज रामनाथपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 4. शनि उर्फ पंकज यादव पुत्र फूल चंद्र यादव निवासी ग्राम सरायपीथा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भेस्की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0-255/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 मोबाइल फोन व 01 टैबलेट 6690 सैमसंग कंपनी का व 01 बैग वर्ल्ड क्राफ्ट , मु0अ0सं0- 251/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 मोबाइल फोन पोको कंपनी का व 4500/- रुपए, मु0अ0सं0-249/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 4800/- रुपये, तथा मु0अ0सं0- 250/25 धारा-309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 10700/- रुपये व 01 मोबाइल फोन रियलमी कंपनी का व लूट के 01 टैबलेट व 02 अन्य मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होंडा साईन बिना नंबर प्लेट की व 01 अपाचे मोटरसाइकिल वाहन सं0-यू0पी0 70 जी0एस0 4299 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से विभिन्न डिलीवरी ब्वाय को चाकू के बल पर मोबाइल फोन, रूपये व सामान लूटे गये थे। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से दोपहर के समय सूनसान जगहो पर जा रहे व्यक्तियों व डिलीवरी ब्वाय को निशाना बना कर उनकी रेकी कर मोबाइल फोन व अन्य लूट की घटना कारित की जाती थी तथा लूट के सामान को औने- पौने दाम पर बेचकर प्राप्त पैसे को आपस मे बांट लेते थे।