करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के रैपुरा में पिछले सात मई को तीन घर में आग लगने से घर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। सूचना मिलते ही भाजपा विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद पीड़ित ग्रामीण के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए तहसील प्रशासन से जल्द सहायता दिलाए जाने को कहा। बता दें कि रैपुरा करछना निवासी विजय पाल, देवशक्त पाल और राम प्रसाद पाल के घर पहुंचे विधायक पीयूष रंजन ने मौके पर ग्राम प्रधान को बुलाया और तत्काल परिजनों को रहने की व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान विधायक करछना ने एसडीएम करछना को फोन कर गरीब को तत्काल आवास दिए जाने की बात कही। साथ ही जल्द से जल्द सरकारी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। पीड़ित परिजनों ने विधायक करछना का आभार जताया।