मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत चौकी बगहा गांव के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार सेना के दो जवान घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र निवासी बीएसएफ के जवान सतीश कुमार सिंह अपने साथी सेना के जवान रामजी गुप्ता के साथ बाइक से घर जा रहे थे कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के चौकी बगहा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बाइक से दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर में दूसरे बाइक सवार के एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और साथी घायल हो गया। वहीं बाइक सवार दोनों सेना के जवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतक और उसके घायल साथी का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।