Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लापता युवक का शव दूसरे दिन रेलवे लाइन पर मिला, हत्या की आशंका

SV News

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। म‍ीरजापुर के ज‍िगना में भौरूपुर अजगना गांव के निवासी लापता एक युवक का शव सोमवार को जिगना के चड़ेरू चौकठा गांव के सामने रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। राजकीय रेलवे पुलिस विंध्याचल ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की। मौके पर पहुंची एक महिला ने शव देखा तो बताया कि वह युवक उसके मायके के गांव का रहने वाला था।
महिला ने युवक की पहचान क्षेत्र के भौरूपुर अजगना गांव निवासी 22 वर्षीय लवकुश बिंद के रूप में की। मौके पर पहुंचे स्वजन ने युवक की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रखने की आशंका जताई है। स्वजन ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे घरवालों से थोड़ी देर बाद आने की बात बोलकर लवकुश घर से निकला था। देर रात तक लवकुश घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला तो घर लौट आए।
सु बह करीब सात बजे फोन आया कि लवकुश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह सुनकर सभी हैरान हो गए। उन्होंने उसकी हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रखने की आशंका जताई। बताया कि वह गुजरात के सूरत में रहकर एक कंपनी में साड़ी छपाई का काम करता था। बीते 11 अप्रैल को सूरत से घर आया था। लवकुश की मां सीमा देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोस का एक व्यक्ति फोनकर बेटे को बुलाया था और सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया है।
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार गोंड़ ने बताया कि लोकेशन 761/24 जिगना यार्ड ट्रेन नंबर 06563 से रन ओवर हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad