मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में स्कूल टापर्स रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों को चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिवार द्वारा छात्रों एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल और अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई।
अवगत करा दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ पाँच अंक प्राप्त करने वाले सात छात्रों में जिसमें और अरसलान अंसारी ,अनन्या केसरी, प्रिंस यादव , राधा पटेल, करन यादव , मयंक गुप्ता , एवं फिजा अंसारी तथा उनके अभिभावक क्रमश: खलिलुद्दीन अंसारी, गोपाल जी केसरी , जगदीश यादव, रूप नाथ सिंह, विजय बहादुर यादव, विनोद कुमार गुप्ता एवम् सिराजुद्दीन अंसारी को सम्मानित किया गया । स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुए स्वागत एवम् सम्मान समारोह में उपस्थित छात्रों एवम् अभिभावकों को स्कूल के ऐडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र एवम् प्रिन्सपल एन्टोनियो कुमार ने छात्रों को माल्यार्पण के पश्चात मेडल , प्रसस्ति पत्र एवम् मोमेन्टो देकर तथा उनके अभिभावकों का माल्यार्पण के पश्चात अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया । उपस्थित छात्रों एवम् अभिभावकों का स्वागत सम्बोधन प्रिन्सपल एन्टोनियो कुमार ने किया तथा बधाई एवम् शुभकामनाएँ देते हुए स्कूल के ऐडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र ने कहा कि आगामी बारहवीं की परीक्षा की तैयारी में अभी से जुटकर हाई स्कूल में रह गयी कमी को पूरा कर अच्छा रिकार्ड बनाने के लिए लग जाएँ। उपस्थित अभिभावकों ने अपने - अपने संबोधन में स्कूल के पठन - पाठन , अनुशासन एवं शिक्षकों के साथ स्कूल प्रबंधन की भी भूरी - भूरी प्रशंसा की । अंत में स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश मिश्र ने स्कूल के ऐडमिनिस्ट्रेटर, प्रिंसिपल , कोआर्डिनेटर शिक्षकों एवम् छात्रों की कार्यपद्धति एवम् मेहनत की ख़ूब सराहना करते हुए अभिभावकों एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके प्रदर्शन की सराहना की तथा अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर काम करें ,जिससे आगामी परीक्षाओं में छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती श्वेता पान्डेय ने किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक अरूण कुमार तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र शुक्ला, मंगला प्रसाद पटेल, रूप नाथ सिंह, निधि पान्डेय, ज्योति टंडन, कंचन श्रीवास्तव, बन्दना मिश्र, निधि तिवारी, साक्षी सिंह, सेफाली जायसवाल,सारिका पान्डेय एवम् शैलेंद्र तिवारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।उत्साहित बच्चों एवम् अभिभावकों ने स्कूल शिक्षकों के साथ ख़ूब सेल्फ़ी ली।