प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसओजी जोन यमुनानगर व थाना नैनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान डीपीएस स्कूल से ओमैक्स सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते थाना क्षेत्र नैनी से चार अभियुक्त नीरज मिश्रा पुत्र प्रेमचन्द मिश्रा निवासी ग्राम देवरी थाना करछना, धीरज कुमार जायसवाल पुत्र शिवचन्द जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी थाना माण्डा, विवेक यादव पुत्र रामललित यादव निवासी अहमल पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, रामसागर पाल पुत्र रोशन लाल निवासी भसुन्दर थाना मेजा को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 94 किलोग्राम अवैध गांजा व गांजा तस्करी हेतु प्रयोग गया वाहन एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम चारो व्यक्ति उड़ीसा राज्य से गांजा लाकर प्रयागराज में घूम-घूम कर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते है और मुनाफा के रूपयों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है । राम सागर पाल की बोलेरो गाड़ी उपरोक्त को गांजे की तस्करी में इस्तेमाल करते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
थाना प्रभारी नैनी बृजकिशोर गौतम, उ0नि0 बृजेश कुमार यादव, उ0नि0 संदीप कुमार, उ0नि0 अनुज कुमार वर्मा, का0 सुखवीर सिंह, का0 राहुल राठौर, का0 रोहन कुमार, का0 सोनू कुमार
एस0ओ0जी0 जोन यमुनानगर टीम
एसओजी प्रभारी यमुनानगर नवीन कुमार सिंह, हे0का0 चालक दिनेश सिंह, का0 रंजीत यादव, का0 दीपक सिंह, का0 जसवीर सिंह, का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय, का0 लकी कुमार यादव, का0 मनोज कुमार यादव
सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन टीम
उ0नि0 प्रमोद यादव (सर्विलांस सेल प्रभारी) का0 रवि यादव, का0 अजय सिंह
