मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेजा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित जनसेवक इंद्रदेव शुक्ला 'राजू भैया' के नेतृत्व में 51 हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राजू भैया ने कहा कि 'यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति सच्ची श्रद्धा और उज्जवल भविष्य के लिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।'
कार्यक्रम को लेकर श्री शुक्ला ने कहा कि मन अत्यंत प्रसन्न है कि इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होने का मुझे अवसर मिला। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि वे उनके द्वारा लगाए गए प्रत्येक वृक्ष को जीवन और विस्तृत करने की शक्ति प्रदान करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु, छाया, फल और हरियाली मिलती रहे। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ लाभ इस भावना को लेकर हम सभी को वृक्षारोपण के कार्य में आगे बढ़ते रहना चाहिए।