नौ लाख रुपए में दो भाईयों को व बीस लाख रुपए में परिवार को खत्म करवाने की धमकी का आरोप
हंडिया, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत उष्मापुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगों पर एक परिवार को 20 लाख रुपए में जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित ने थाना प्रभारी हंडिया को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि दबंग पड़ोसी ने उसके दो बेटों को नौ लाख रुपए में व पूरे परिवार को 20 लाख रुपए में खत्म करवाने के लिए फोन पर बात करते व खुद सुना है और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बता दें कि ऊष्मापुर गांव निवासी पीड़ित अरुण बहादुर यादव ने उपजिलाधिकारी हंडिया के यहां शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन गाटा संख्या 677 जिसे पड़ोसी दबंगों ने कब्जा कर रखा है। उसी जमीन में बीते 25 जुलाई को तेज आंधी व बारिश में एक बबूल एवं एक चिलबिल का पेड़ गिर गया। जिसे 27 जुलाई दिन रविवार को दबंग पड़ोसी इंद्रबहादुर यादव के बेटे कपिल यादव व दिनेश यादव पेड़ को जबरन काटने लगे। आरोप है कि मना करने पर उक्त दबंगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिए। पीड़ित किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मौके पर पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों के सैदाबाद पुलिस चौकी ले गई। जहां चौकी इंचार्ज गौरव त्रिपाठी के द्वारा मौके पर जांच करने के लिए दो सिपाहियों को भेजा गया। मौके पर पाया गया कि दबंग लोग गाटा संख्या 677 और 678 दोनों को कब्जा किया है और उक्त पेड़ गाटा संख्या 677 में ही है। शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस सिपाहियों के द्वारा दोनों पेड़ो को काटने से रोक दिया गया की जब तक लेखपाल के द्वारा जमीन सीमांकन नहीं हो जाता है, तब तक कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा।
आरोप है कि ज्यों ही पीड़ित ने अपने जमीन की हकबंदी करने की बात कही तो दबंग कपिल यादव व दिनेश यादव पुत्र इन्द्र बहादुर, रेनू यादव पत्नी कपिल यादव व गायत्री देवी पत्नी इन्द्र बहादुर आदि ने आग बबूला हो गए।
आरोप है कपिल यादव किसी दो अज्ञात लोगों के पास कॉल करके पीड़ित अरुण बहादुर के दूसरे पुत्र सौरभ यादव जो पेशे से शिक्षक हैं और तीसरे पुत्र कार्तिकेय यादव जो पेशे से पत्रकार हैं इन दोनों को ऑन रोड जान से मारने की के लिए 9 लाख देने की बात कर रहा था, जिसे पीड़ित के परिवार वालों ने अपने कानों कान सुने थे। कपिल यादव फोन पर बात कर रहा था कि कार्तिकेय वही है जिसे चौकी पर दिखाए थे और सौरभ मास्टर को तो जानते ही हो इन दोनों को ऑन रोड खत्म कर दो इसे 9 लाख में कन्फर्म समझे या तो 20 लाख में पूरे परिवार को खत्म कर दो। इसी लिए हम चौकी पर आप लोगों का परिचय भी बताए बोल दिए कि मौसी का लड़का है। पीड़ित के पुत्र कार्तिकेय यादव (पत्रकार) ने बताया कि 27 जुलाई को करीब 2:30 बजे के करीब उसके साथ दो लोग आए थे, जिसे वो अपने मौसी का लड़का बता रहा था और गांव जमसेदपुर बता रहा था। दबंग कपिल यादव व दिनेश यादव के पिता इन्द्र बहादुर जो बाहर रहता है वह वहां से अपने बेटों को उकसाता रहता है कि मारों इन लोगों को जितना पैसा लगेगा, लगाया जाएगा। पीड़ित अरुण बहादुर ने बताया कि हमारे चार बेटे है अतुल, सौरभ, कार्तिकेय, और दीपक जो अपने अध्ययन और अध्यापन के लिए प्रतिदिन घर से बाहर जाते हैं और इन दबंगों से उन चारों के व परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान की खतरा है। पीड़ित धमकी से डरा सहमा हुआ है और हंडिया कोतवाली में तहरीर देकर अपने जान माल की सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है।