प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सोमवार दोपहर हत्या की वारदात हुई। गंगापार क्षेत्र के मऊआइमा थाना क्षेत्र स्थित जोगीपुर गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय राम कैलाश की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान लाठी-डंडे से पिटाई कर एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पक्ष के लोग फरार हो गए। लोगों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मऊआइमा पुलिस ने लाश को गांव से हटवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। दबिश देकर पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर बाद एक हमलावर को पकड़ लिया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।
जोगीपुर गांव के रहने वाले राम कैलाश का गांव के एक व्यक्ति से रुपये के लेन-देन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। कई बार मारपीट की नौबत भी आ गई थी। हालांकि ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कर दिया था। सोमवार दोपहर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उनके बीच विवाद हो गया। बात बढ़ी तो तो दूसरे पक्ष के लोग राम कैलाश पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद हमलावर भाग निकले।
हत्या की खबर पाकर मऊआइमा पुलिस के साथ ही एसीपी फूलपुर घटनास्थल पर पहुंचे। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि एक हमलावर को पकड़ लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।