Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराजः नागपंचमी पर पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को अलग-अलग अखाड़ों में कुश्ती का आयोजन किया गया। जहां पर शहर के साथ ही आस-पास के जिलों के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। नागपंचमी पर अखाड़ों में कुश्ती के आयोजन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बार भी प्रयागराज के अखाड़ों में कुश्ती का आयोजन गया। चौक के लोकनाथ इलाके में स्थित लोकनाथ व्यायामशाला में भव्य रूप से कुश्ती का आयोजन किया गया।

आजादी के बाद लोकनाथ व्यायामशाला की हुई थी स्थापना

लोकनाथ व्यायामशाला की स्थापना 1947 में देश की आजादी के बाद छुन्नन गुरू ने किया था। तब से लेकर अभी कई बड़े नामचीन पहलवान यहां से निकले हैं। लोकनाथ व्यायामशाला देवकीनंदन पांडेय और पग्गू पहलवान को यूपी केसरी का अवॉर्ड मिल चुका है। इसके साथ ही जिला चौंपियन रहे भोलानाथ पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर चांदी का गदा जीता था। आज भी नागपंचमी पर होने वाले सालाना दंगल की शुरुआत उस गदे की पूजा से होती है। इस बार भी कई पहलवान दंगल में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने अपने दांव-पेंच दिखाए। इस दौरान आयोजक मंडल के सदस्यों के साथ ही निखिल पांडेय, रामजी केसरवानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दारागंज में भी दिखा दंगल का उत्साह

नागपंचमी के मौके पर दारागंज में भी दंगल का आयोजन किया गया। जहां पर पहलवानों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इसके पहले दंगल की शुरुआत बजरंगबली की पूजा से हुई। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी आराधना की गई और आरती उतारी गई। दोपहर में आयोजित दंगल के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह के साथ हर दांव पर तालियां बजकर पहलवानों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad