Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संगम से जल लेकर निकले शिवा, शनि व कमलेश, सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर करेंगे जल अर्पण

SV News

प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जिले के यमुनापार के समाजवादी पार्टी के तीन कार्यकर्ता सोमवार को संगम स्नान कर जल भरकर साइकिल द्वारा सैफई इटावा के निकल पड़े हैं। तीनों युवा सैफई में स्व. मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जल अर्पण करेंगे। तीनों युवाओं ने आपस में विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया कि वह तीनों साइकिल से सैफई तक जाएंगे। तीनों युवा सोमवार से बुधवार तक प्रयागराज संगम से फतेहपुर तक का सफर कर चुके हैं।

SV News

बता दें कि यमुनापार के मेजा विधानसभा के छतवा गांव निवासी सपा कार्यकर्ता कृष्णराज यादव (शिवा), मेजा विधानसभा के मांडा निवासी कमलेश यादव मेजा व करछना विधानसभा के बसही गांव निवासी शनि बसही तीनों कार्यकर्ताओं ने आपस में विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया कि वह तीनों सोमवार को संगम से जल लेकर सैफई में समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जल अर्पण करेंगे।
SV News

इसके लिए तीनों युवा सोमवार को संगम से साइकिल द्वारा सैफई के लिए निकल पड़े। बुधवार को तीसरे दिन तीनों युवा कौशाम्बी, फतेहपुर क्रास कर आगे के लिए रवाना हुए हैं। शिवा, शनि व कमलेश ने मोबाइल फोन के माध्यम से बताया कि तीनों को कौशाम्बी व फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा खाने-पीने एवं रात्रि ठहरने की भी व्यवस्था की गई। वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन तीनों युवाओं का हौसला भी अफजाई किया। तीनों ने बताया कि वह लोग 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्षरत हैं। निश्चित ही उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad