प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के खुल्दाबाद के बक्शी बाजार मोड़ पर धर्मस्थल के पास आठ जुलाई की रात बमबाजी की घटना के मुख्य आरोपी बान उर्फ आरडीएक्स ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। खुल्दाबाद पुलिस उसे खोजती रही और वह पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर जेल चला गया। मामले में अब तक दो ही आरोपी पकड़े जा सके हैं। घटना वर्चस्व को लेकर अंजाम दी गई थी। पुलिस का दावा है कि मरियाडीह का बान उर्फ मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स घटना का मुख्य आरोपी है। बम चलाने में उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे। उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने कई टीमें लगाईं लेकिन वह नहीं मिला। सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले वह कोर्ट में हाजिर हो गया। इसके बाद पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर जेल चला गया। इससे पहले घटना के दौरान रेकी करने के आरोपी उसके दो साथी जीशान निवासी करेली और अनीस अहमद निवासी धूमनगंज जेल भेजे जा चुके हैं। खुल्दाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पुराने मामले में आत्मसमर्पण किया है।