Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कोरांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों में शनिवार दोपहर बाद वज्रपात (आकाशीय बिजली) की घटनाएं हुईं। इसकी चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई। अचानक हुई इस आसमानी घटना से मरने वाले दोनों के परिवार के सदस्य अवाक हैं। पहली घटना क्षेत्र के जादीपुर गांव में हुई। यहां कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के श्रमिक धान की रोपाई करने के लिए आए थे। रोपाई के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से राजापुर गांव निवासी 80 वर्षीय सुखरनियां पत्नी कन्हैयालाल बुरी तरह झुलस गईं। साथ में आए श्रमिक उन्हें लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर कुछ ही देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे स्वजन के बीच चीख पुकार मच गई। सुखरनिया के चार बच्चे हैं। हादसे की सूचना पाकर वहां पहुंची कोरांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना क्षेत्र के सलैया गांव में हुई। यहां पहाड़ी पर मवेशियों को चराने गया किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। 46 वर्षीय पंचू लाल पुत्र नंदलाल गांव में ही खेत में भैंस चराने गया था। बरसात होने लगी तो वह बगल में आम के पेड़ के नीचे चला गया। तेज गड़गड़ाहट के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके चार बच्चे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad