Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हंडिया विधायक ने बाढ़ में फंसे लोगों को दिए राहत सामग्री, सुना पीड़ितों का दर्द

SV News

सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के उसमापुर व गढ़वा क्षेत्र के लोगों को हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद के द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया। हंडिया विधायक ने लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि हम समाजवादी लोग सदैव आपके साथ हैं। यह कदम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये गूंगी बहरी सरकार किसी का सुने या न सुने लेकिन समाजवादी पार्टी लोगों के सुख दुख में सदैव साथ खड़ी है। लोगों ने विधायक के सामने अपने बातों को रखें और ग्रामसभा के प्रधान, सरकार, और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि प्रधान तो अभी तक देखने भी नहीं आए की हमारे गांव के लोग डूब रहे हैं या नहीं।

SV News

समाजसेवी किसान अरुणबहादुर यादव ने विधायक के सामने किसानों के डूबे हुए फसलों के बारे में बताया वही ग्रामसभा उसमापुर के भावी प्रधान प्रत्याशी अतुल यादव ने उन किसानों के लिए बात उठाया जिन्होंने साझे की या तो फिर एक साल के खेती की रकम देकर खेती किए थे उनकी सारी खेती बाढ़ में नष्ट हो गई। 
समाजसेवी कार्तिकेय यादव ने विधायक के समक्ष लोगों को अपनी समस्या रखने को प्रेरित किए परिणामस्वरूप बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी लोगों ने अपने समस्याओं को रखा मौके पर किसान राम जियावन विश्वकर्मा, शिव जी, अमर बहादुर, बरसाती लाल, अमरेश पाल, कमलेश पटेल, शकुंतला देवी, लालसहब पाल,  हिंछलाल पाल आदि किसानों ने अपने समस्याओं को साझा किया।
इस मौके पर हंडिया विधायक के साथ सैदाबाद वार्ड नंबर 5 के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव गुग्गू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कुमार पासी, समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी अवधेश यादव, पूर्व प्रधान दुलापुर, सौरभ यादव आदि समाजवादी लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad