सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के उसमापुर व गढ़वा क्षेत्र के लोगों को हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद के द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया। हंडिया विधायक ने लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि हम समाजवादी लोग सदैव आपके साथ हैं। यह कदम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये गूंगी बहरी सरकार किसी का सुने या न सुने लेकिन समाजवादी पार्टी लोगों के सुख दुख में सदैव साथ खड़ी है। लोगों ने विधायक के सामने अपने बातों को रखें और ग्रामसभा के प्रधान, सरकार, और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि प्रधान तो अभी तक देखने भी नहीं आए की हमारे गांव के लोग डूब रहे हैं या नहीं।
समाजसेवी किसान अरुणबहादुर यादव ने विधायक के सामने किसानों के डूबे हुए फसलों के बारे में बताया वही ग्रामसभा उसमापुर के भावी प्रधान प्रत्याशी अतुल यादव ने उन किसानों के लिए बात उठाया जिन्होंने साझे की या तो फिर एक साल के खेती की रकम देकर खेती किए थे उनकी सारी खेती बाढ़ में नष्ट हो गई।
समाजसेवी कार्तिकेय यादव ने विधायक के समक्ष लोगों को अपनी समस्या रखने को प्रेरित किए परिणामस्वरूप बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी लोगों ने अपने समस्याओं को रखा मौके पर किसान राम जियावन विश्वकर्मा, शिव जी, अमर बहादुर, बरसाती लाल, अमरेश पाल, कमलेश पटेल, शकुंतला देवी, लालसहब पाल, हिंछलाल पाल आदि किसानों ने अपने समस्याओं को साझा किया।
इस मौके पर हंडिया विधायक के साथ सैदाबाद वार्ड नंबर 5 के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव गुग्गू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कुमार पासी, समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी अवधेश यादव, पूर्व प्रधान दुलापुर, सौरभ यादव आदि समाजवादी लोग मौजूद रहें।