संतान की कामना लेकर देश भर से काशी पहुंचे श्रद्धालु
वाराणसी। वाराणसी के लोलार्क कुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब एक दिन पहले ही यहां पहुंच गया था। प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्थाएं कर दी गई थीं। श्रद्धालुओं ने लोलार्क कुंड में डुबकी लगानी शुरू कर दी। शाम छह बजे के बाद षष्ठी तिथि लगते ही बैरिकेडिंग में भीड़ का दबाव भी बढ़ने लगा। श्रद्धालुओं की कतार शिवाला से सोनारपुरा चौराहे के आगे तक निकल चुकी थी। स्नान के 48 घंटे पहले ही श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होना शुरू कर दिया था।
गुरुवार की रात से ही लोलार्क कुंड में षष्ठी का स्नान शुरू हो गया। पांच किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग में कतारबद्ध श्रद्धालु गलियों से होते हुए लोलार्क कुंड में पहुंचने लगे। भीड़ का दबाव होने के कारण भदैनी और अस्सी क्षेत्र की गलियों में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने चूल्हा भी लगा लिया था।
सुबह से चूल्हे पर भोजन और प्रसाद बनना शुरू हो गया। बाढ़ के कारण घाटों पर जगह नहीं होने के कारण गली और ऊपर वाले स्थान पर श्रद्धालुओं ने स्थान घेर लिया था। जगह-जगह लोग चूल्हा जला रहे थे तो वहीं सड़क किनारे ही आराम भी करते नजर आ रहे थे। शाम ढलने के साथ ही लोलार्क कुंड की ओर जाने वाली बैरिकेडिंग में श्रद्धालुओं की कतार लंबी होती चली गई।
संतान की कामना
आधी रात को लोलार्केश्वर महादेव की आरती के बाद जैसे ही लोलार्क कुंड का फाटक आम श्रद्धालुओं के लिए खुला तो भीड़ का दबाव तेजी से आगे बढ़ा। दंपती एक दूसरे का हाथ थामे हुए कुंड की ओर बढ़ रहे थे। कुंड की सीढ़ियों से नीचे उतरने के बाद उन्होंने तीन डुबकियां लगाईं।
एक फल या सब्जी के साथ ही पहने हुए वस्त्र और आभूषण का त्याग किया। इसके बाद लौट गए। स्नान का यह सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक चलता रहेगा। मंदिर के पुजारी रमेश पांडेय ने बताया कि संतान की कामना से श्रद्धालुओं देश भर से लोलार्क कुंड में स्नान के लिए आते हैं। इस बार डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
तीन शिफ्टों में 150 कर्मचारी रहेगें तैनात, कंट्रोल रूम से होगी मानिटरिंग
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार को तुलसीघाट के समीप लोलार्क कुंड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन शिफ्ट में 150 सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसकी कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग होगी।
मेयर ने कुंड के आसपास सफाई, पर्याप्त प्रकाश, सड़क मरम्मत और बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पांच पेयजल टैंकर, सात मोबाइल टॉयलेट और 150 सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे। महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करा लें। कहीं भी सीवर ओवरफ्लो न हो। मेयर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि मेला के दिन 150 सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएं।
मेयर ने रामनगर में 29.84 लाख के दो कार्यों का किया शिलान्यास
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने रामनगर स्थित वार्ड 12 गोलाघाट और 13 रामपुर में त्वरित विकास योजना के तहत दो कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें गौरी जायसवाल के आवास से रवि केसरी के आवास तक इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसकी लागत 3.65 लाख है। वहीं, रत्तापुर में 26.19 लाख से इंटरलॉकिंग कार्य होगा।
