Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम साहब... मैगज़ीन फर्मों पर कब होगी कार्रवाई, मानक को ताक पर रखकर हो रहा अवैध कारोबार

SV News
विस्फोट का सांकेतिक फोटो 

अवैध माइनिंग बड़े पैमाने पर, ब्लास्टिंग और ट्रांसपोर्टिंग भी जोरों पर

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सीएम साहब.. क्षेत्र में विस्फोटक भंडारण के अवैध कारोबार पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब पड़ेगी। उक्त कारोबार में बिना परमिशन से बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग हो रही है। इसके साथ ही ब्लास्टिंग के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर मैगज़ीन की ट्रांसपोर्टिंग भी जोरों पर है। स्थानीय लोगों ने खनिज विभाग के अधिकारियों व प्रशासन द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ (मैगज़ीन) कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में महादेव एंटरप्राइजेज मैगज़ीन कंपनी व जय मां विंध्यवासिनी मैगज़ीन कंपनी द्वारा यह कारोबार क्षेत्र में जोरों पर है। 

खतरनाक है विस्फोटक 

गिट्टी क्रेशर के लिए कच्चा माल निकालने के लिए क्रेशर संचालक जिस विस्फोटक का प्रयोग करते हैं, वह मैगज़ीन बेहद खतरनाक है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि मैगज़ीन हाउस में विस्फोटक रखा जाता है। जानकारी के मुताबिक ये विस्फोटक पदार्थ एक किलोमीटर से अधिक दायरे में तबाही मचाने के लिए पर्याप्त हैं। जिससे आस पास एक किलोमीटर के पक्के कच्चे मकान समेत कई संसाधनों को जमींदोज करने के लिए पर्याप्त हैं। खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को विस्फोटक भण्डारण मैगज़ीन कंपनियों का औचक निरीक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जहां काफ़ी पैमाने पर अनियमितता मिल सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad