प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी दी जा रही सुविधाओं की गहनता से जानकारी ली। अधिकारियों को राहत शिविरों में कैंप के संचालन, भोजन, विद्युत, स्वास्थ्य, साफ-सफाई के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
सोमवार को विधायक पीयूष रंजन निषाद ने जलभराव वाले कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में और तेजी लाने व प्रभावित क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।विधायक ने पनासा, पूरा मेडरा, कटका डेरा आदि इलाके का दौरा किया।