प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। कोतवाली व तहसील परिसर के मध्य बनी पानी की टंकी पर चढ़कर एक महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप लगाया। कहा कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसको उतारने की कोशिश देर शाम तक जारी रही। पुलिसकर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी प्रयास में जुट हैं। साथ ही तमाशबीनों की भी भीड़ जुटी हुई है। करीब तीन घंटे तक चले ड्रामे के बाद सीओ पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी ने उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा।
महदहा निवासी शिव कुमारी पत्नी नन्हेलाल वर्मा के जमीन का विवाद पड़ोसियों से चल रहा है। जिस पर न्यायालय से स्थगन था। ग्राम न्यायालय ने स्थगन आदेश खारिज कर दिया। विपक्षी विवादित भूमि पर रविवार को तेजी से निर्माण कार्य कर रहे हैं। महिला टंकी पर चढ़कर आरोप लगा रही थी की पट्टी पुलिस पर विपक्षियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। जिससे आहत होकर महिला रविवार की शाम पट्टी कोतवाली व तहसील परिसर के मध्य स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई।
जहां हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। तहसील में तहसील के अधिकारी व कोतवाली के अधिकारी महिला को नीचे उतरने का प्रयास कर रहे हैं। वह किसी की बात सुनने को तैयार नजर नहीं आ रही है। बीते दो घंटे से यह हाई वोल्टेज ड्रामा अभी जारी है। लगभग दो माह पूर्व महिला ने तहसील परिसर में बेटी के साथ धरना दिया था। पुलिस ने इसे कोतवाली लाई और विपक्षी महिला के साथ शांति भंग में चालान किया था। काफी देर बात सीओ मनोज रघुवंशी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा। तब पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।