कानपुर से पहुंचे ट्रैंकुलाइजर विशेषज्ञ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हनुमानगंज के मलखानपुर धनैचा गांव में छिपे आदमखोर तेंदुआ का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। वन विभाग की टीम ने जेसीबी से दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ का कहीं पता नहीं चला। इससे पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। ड्रोन से भी तेंदुआ की खोजबीन की जा रही है।
हनुमानगंज क्षेत्र के धनैचा, मलखानपुर गांव में शनिवार शाम करीब 7.30 बजे कानपुर से ट्रेंकुलाइजर विशेषज्ञ डॉ. नासिर अपने सहयोगी के साथ पहुंचे। रात दो बजे तक सर्च अभियान चलाया। सर्च आपरेशन के दौरान थर्मल ड्रोन से लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया पर तेंदुए का पता नहीं चला। रविवार को सुबह डॉ. नासिर ने जेसीबी पर बाहर बैठ कर पूरे खेत का निरीक्षण किया, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।
रेंजर फूलपुर लक्ष्मीकांत दुबे ने बताया कि तेंदुआ रात में ही किसी समय आगे निकल गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है। छोटे बच्चों को रात में घर से बाहर अकेले नहीं निकलने देने की हिदायत दी गई है। जनपद के सभी रेंजों में सूचना दे दी गई है। जहां भी तेंदुए की लोकेशन मिलती है उसका रेस्क्यू किया जाएगा। जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक सर्च आपरेशन चलता रहेगा।