हाईकोर्ट प्रयागराज जा रहे थे घोरावल तहसीलदार
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सोमवार देर शाम घोरावल (सोनभद्र) तहसीलदार नटवर सिंह अपनी बोलेरो से चालक राकेश दुबे और राजू के साथ हाईकोर्ट प्रयागराज जा रहे थे। मिर्जापुर राजमार्ग स्थित दिघिया बाजार के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तहसीलदार और चालक घायल हो गए। टक्कर में चालक राकेश दुबे के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि तहसीलदार नटवर सिंह के सिर में हल्की चोट आई। सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी वाहन से उन्हें शहर के लिए रवाना किया गया। निजी अस्पताल संचालक ने बताया कि चालक राजू दुबे का पैर फैक्चर हुआ है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। चालक राकेश दुबे ने तहरीर देकर स्कार्पियो चालक पर शराब के नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।