लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सूचना आयोग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
वत्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि आयोग पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। वे जनता तक सूचना पहुंचाने की दिशा में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोग समयबद्ध तरीके से अपीलों और शिकायतों का निस्तारण कर रहा है। नई तकनीक के जरिए सूचना अधिकार कानून को और प्रभावी बनाने की कोशिशें की जा रही है।
साहित्य समाज को जागरूक करने का प्रभावी माध्यम
मुलाकात के दौरान सूचना आयुक्त ने अपनी काव्य रचना श्ऑपरेशन सिंदूरश् मुख्यमंत्री को भेंट की। इस कविता में भारतीय सेना के पराक्रम का वर्णन है। कविता की पंक्तियां श्भारत के भीषण प्रहार से सहमा पाकिस्तान, दुश्मन ने संदेश भेजकर मांगा जीवनदानश् सुनकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए।
सार्थक रही मुलाकात
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साहित्य समाज को जागरूक करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सूचना आयुक्त के पारदर्शिता और सुशासन के प्रयासों की सराहना की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और सार्थक रही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
