![]() |
समाजसेवी ईंजी अजयकांत ओझा |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मरहा गांव में एक युवा इंजीनियर अजयकांत ओझा ने नौकरी की बजाय समाजसेवा का रास्ता चुना है। इंजीनियर अजयकांत ओझा पिछले 10 वर्षों से बिना किसी पद के गांव का विकास कर रहे हैं।
मरहा, मेजिया और गेदुराही गांव में अजयकांत की पहचान एक समर्पित समाजसेवी के रूप में है। उन्होंने हाल ही में गांव की बस्तियों में बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम किया। विभाग से संपर्क कर उन जगहों पर बिजली के खंभे और तार पहुंचवाए, जहां अभी तक बिजली नहीं थी।
अजयकांत सिर्फ बिजली व्यवस्था तक ही सीमित नहीं हैं। वे गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सड़कों की मरम्मत के लिए भी काम करते हैं। गांववासियों के मुताबिक वे हर सुख-दुख में सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधि भी अपने वादों पर खरे नहीं उतरते, तब अजयकांत बिना किसी पद के गांव के विकास में जुटे हैं। उनकी निष्ठा और समर्पण ने समाज में नई चेतना जगाई है। गांव के लोग मानते हैं कि ऐसे समर्पित युवा को ही गांव की बागडोर सौंपी जानी चाहिए।
![]() |
गांव के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराते हुए ईंजी अजयकांत ओझा |