Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अजयकांत ने चुनी समाजसेवा की राह: बिना पद के 10 साल से कर रहे विकास कार्य, बिजली- सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस

SV News
समाजसेवी ईंजी अजयकांत ओझा 

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मरहा गांव में एक युवा इंजीनियर अजयकांत ओझा ने नौकरी की बजाय समाजसेवा का रास्ता चुना है। इंजीनियर अजयकांत ओझा पिछले 10 वर्षों से बिना किसी पद के गांव का विकास कर रहे हैं।

SV News
गांव में बिजली पोल गड़वाते हुए ईंजी अजयकांत ओझा 

मरहा, मेजिया और गेदुराही गांव में अजयकांत की पहचान एक समर्पित समाजसेवी के रूप में है। उन्होंने हाल ही में गांव की बस्तियों में बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम किया। विभाग से संपर्क कर उन जगहों पर बिजली के खंभे और तार पहुंचवाए, जहां अभी तक बिजली नहीं थी।


SV News
अन्य विकास कार्यों में भी भागीदारी करते हुए अजयकांत ओझा 

अजयकांत सिर्फ बिजली व्यवस्था तक ही सीमित नहीं हैं। वे गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सड़कों की मरम्मत के लिए भी काम करते हैं। गांववासियों के मुताबिक वे हर सुख-दुख में सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं।

SV News
गांव के जरुरतमंद को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराते हुए श्री ओझा

ग्रामीणों का कहना है कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधि भी अपने वादों पर खरे नहीं उतरते, तब अजयकांत बिना किसी पद के गांव के विकास में जुटे हैं। उनकी निष्ठा और समर्पण ने समाज में नई चेतना जगाई है। गांव के लोग मानते हैं कि ऐसे समर्पित युवा को ही गांव की बागडोर सौंपी जानी चाहिए।

SV News
गांव के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराते हुए ईंजी अजयकांत ओझा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad