मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरुवा क्षेत्र अंतर्गत स्थित संविलियन विद्यालय गुरुदत्त का पूरा (सिगटी) में बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने रसोई घर के लोहे के दरवाजे की कुंडली को तोड़कर उसमें रहे घरेलू गैस सिलेंडर, दो भगोना व दो बाल्टी को चुरा ले गए।
शनिवार को विद्यालय खुलने पर पहुंची रसोईयां तारा देवी, शायरा बानो व शांति देवी ने नजारा देख इसकी सूचना इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव चरन के साथ समस्त उपस्थित शिक्षकों को दी। जिसपर घटना की सूचना प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान एवं स्थानीय पुलिस चौकी रामनगर सहित खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।