Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमिताभ बच्चन ने मुफ्त में बांटे हेलमेट, केबीसी के इस प्रतिभागी से बिगबी हुए प्रभावित

sv news


अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुंबई स्थित अपने घर जलसा के बाहर मिलते हैं। इस बार उन्होंने नवरात्र के मौके पर फैंस को डांडिया और हेलमेट बांटे। उन्हें हेलमेट बांटने की प्रेरणा राघवेंद्र कुमार से मिली जिन्हें लोग हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं। अमिताभ ने कहा कि उन्हें केबीसी में हेलमेट मैन से मिलने के बाद यह सीख मिली...

मुंबई। अगर कोई अच्छी बात सीखने को मिलती है, तो सीखना चाहिए। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी सीखते हैं, प्रेरित होते हैं। तभी तो उन्होंने अपने प्रशंसकों को इस बार मुफ्त में हेलमेट बांटा है, वह भी अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के एक प्रतिभागी से प्रेरणा लेकर।

दरअसल, अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिलने आते हैं। यह परंपरा वो साल 1982 से निभा रहे हैं। इस रविवार उन्होंने फैंस को नवरात्र के मौके पर डांडिया और हेलमेट बांटे हैं।

इस इंसान से ली अमिताभ बच्चन ने प्रेरणा

उन्हें हेलमेट बांटने की प्रेरणा मिली राघवेंद्र कुमार से, जिन्हें लोग हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं। राघवेंद्र सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाते हैं। वह अब तक हजारों बाइक चालकों को मुफ्त हेलमेट बांट चुके हैं।

अमिताभ ने एक्स पर हेलमेट बांटने का अपना एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, केबीसी में हेलमेट मैन से मिलना सम्मान की बात रही। एक सीख मिली और मैंने भी अपने फैंस को हेलमेट बांटे। हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है।

राघवेंद्र कुमार ने दिया ये जवाब

इस पर राघवेंद्र कुमार ने जवाब में लिखा, आपके यह शब्द और आशीर्वाद मेरे जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हमारी पहली ही मुलाकात में मैं आपके हृदय में सुरक्षा का एक बीज बो सकूंगा। लेकिन केवल दो दिनों में आपने उस छोटे से बीज को एक विशाल वृक्ष में बदल दिया और इस संदेश को पूरे विश्व तक पहुंचाकर आपने इस रिश्ते को अमर बना दिया। मैंने जो सपना देखा है, एक सड़क दुर्घटना मुक्त भारत का, वो अब आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से एक व्यापक आंदोलन बनने के लिए तैयार है। (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad